
पलवल, 10 सितंबर। केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने दिखाया जमीनी जुड़ाव। गाड़ी छोड़कर ट्रैक्टर पर सवार होकर वे इंद्रानगर पहुंचे और लोगों की परेशानियां सुनीं। ग्रामीणों ने सड़कों, प्लॉट और राहत की मांग रखी जिस पर मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
🌊 बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
मंत्री ने इंद्रानगर, मोहबलीपुर, अच्छेजा, काशीपुर और टिकरी गुर्जर समेत कई गांवों में नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों की फसलों को हुए नुकसान का पूरा मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार पूरी तरह सजग है और हर प्रभावित परिवार तक मदद पहुंचाई जा रही है।
🏠 सेफ हाउस का निरीक्षण और राहत वितरण
मुस्तफाबाद के प्राथमिक विद्यालय में बने सेफ हाउस में मंत्री ने सुविधाओं का निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें भोजन, पानी, स्वास्थ्य सेवा और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था मिल रही है। मंत्री ने राहत सामग्री भी बांटी और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी ग्रामीण को किसी भी प्रकार की समस्या न हो।
📞 प्रशासन का सहयोग
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि मेडिकल टीम लगातार जांच कर रही है। पशुओं के लिए भी उपचार और चारे की व्यवस्था की गई है। फ्लड कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि ग्रामीण तुरंत प्रशासन से मदद ले सकें।