
सोनीपत, जिला युवा महोत्सव 2025 इस बार 29 व 30 अक्टूबर को दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल (डीसीआरयूएसटी) में आयोजित किया जाएगा। नगराधीश डॉ. अनमोल ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं और जिलेभर के युवा इसमें बढ़-चढ़कर भाग लें।
उन्होंने बताया कि 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवक-युवतियां 21 अक्टूबर तक किसी भी सरकारी आईटीआई में जाकर पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के समय आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक खाते की प्रतियां जमा करनी होंगी।
डॉ. अनमोल ने बताया कि महोत्सव का उद्देश्य युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ना और उनकी छिपी प्रतिभाओं को मंच देना है। इस अवसर पर लोकगायन, लोकनृत्य, चित्रकला, भाषण, कविता लेखन, फोक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट्स व साइंस मेला जैसी प्रतियोगिताएं होंगी।
उन्होंने कहा कि विजेताओं को 1100 से लेकर 31 हजार रुपये तक के नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भी हिस्सा ले सकेंगे।
महोत्सव की तैयारियों के लिए डॉ. अनमोल की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य व अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा, प्रतिभागियों के चयन और व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया, आईटीआई सोनीपत के प्रिंसिपल विक्रम सिंह, राजकीय बहुतकनीकी संस्थान के प्रिंसिपल प्रवेश सांगवान, राजकीय कन्या महाविद्यालय के प्रिंसिपल नरेश आंतिल सहित कई संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
डॉ. अनमोल ने कहा कि हरियाणा सरकार का यह प्रयास न केवल युवाओं में उत्साह जगाता है, बल्कि विलुप्त होती लोक कलाओं को भी पुनर्जीवित करता है।