पलवल, 04 नवंबर। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पलवल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में कानूनी साक्षरता बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रृंखला में पैनल अधिवक्ता अनुराधा ने ततारपुर स्थित डी. डेवलपमेंट इंजीनियरिंग लिमिटेड में श्रमिक सुरक्षा अभियान चलाया।
कैंप में श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकारों, सुरक्षा उपायों, कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम (ESI) तथा भविष्य निधि (PF) से संबंधित लाभों की जानकारी दी गई। इस दौरान श्रम अधिकारी सुरेंद्र रावत, पीएलवी शोभा रानी और शक्ति वाहिनी की प्रतिनिधि रचना सौरोत उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं डीएलएसए चेयरमैन राज गुप्ता के मार्गदर्शन तथा सचिव हरीश गोयल के निर्देशन में किया गया।

