
गोहाना, कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के व्यापारी वर्ग को इंस्पेक्टरी राज और दर्जनों टैक्सों के बोझ से राहत मिली है। जीएसटी लागू होने से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े कारोबारियों तक को पारदर्शी व्यवस्था का लाभ मिला है।
डॉ. शर्मा बुधवार को जीएसटी बचत उत्सव के दौरान गोहाना के मुख्य बाजार पहुंचे। उन्होंने दुकानदारों से सीधे संवाद कर उनका फीडबैक लिया और कहा कि नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म्स 2.0 से व्यापार जगत को नई ऊर्जा मिली है। अब दुकानदारों की बिक्री बढ़ रही है और छोटे उद्योगों को उत्पादन क्षमता बढ़ाने के अवसर मिल रहे हैं।
मंत्री ने जोर दिया कि स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देकर अर्थव्यवस्था को मजबूती दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि 5% और 18% जीएसटी स्लैब से रोज़मर्रा के सामान सस्ते हुए हैं, जिससे आम लोगों की बचत बढ़ेगी और त्योहारों में खरीदारी से बाजार में रौनक लौटेगी।
उत्सव के दौरान दुकानदारों ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। किसी ने बताया कि वाहन खरीद पर लाखों की बचत हुई, तो किसी ने सोलर पैनल और किताबों पर घटे टैक्स से राहत मिलने की बात कही। दुकानदारों ने इसे आमजन और व्यापार दोनों के लिए लाभकारी सुधार बताया और प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।