नई दिल्ली, 10 नवम्बर 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी के लोग निगम उपचुनाव में कांग्रेस को वोट देकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के झूठे वादों का जवाब दें। उन्होंने कहा कि जनता को याद रखना चाहिए कि दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण, कानून-व्यवस्था की अव्यवस्था और सड़कों पर फैली गंदगी किसकी नाकामी का नतीजा है।
यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार और आम आदमी पार्टी — दोनों ने सिर्फ एक-दूसरे पर आरोप लगाकर जनता को भ्रमित किया है। नतीजा यह है कि दिल्ली की हवा ज़हरीली हो चुकी है, सफाई व्यवस्था चरमरा गई है और नागरिक खुद विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।
उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोग जब निगम उपचुनाव में मतदान करें, तो इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए सोच-समझकर वोट दें। अब समय है बदलाव का — और वह बदलाव कांग्रेस से ही आएगा।”
यादव ने कहा कि कांग्रेस ने पहले भी दिल्ली को हरित और स्वच्छ राजधानी बनाया था — CNG परिवहन, प्रदूषण नियंत्रण और किरोसीन-मुक्त दिल्ली जैसे काम कांग्रेस सरकार की पहचान रहे हैं। अब जरूरत है उसी विकास और सुशासन को वापस लाने की।
उन्होंने अंत में कहा, “भाजपा और आम आदमी पार्टी ने जनता के विश्वास के साथ छल किया है। अगर दिल्लीवासी अब कांग्रेस को मौका दें, तो हम फिर से एक सुरक्षित, साफ़ और सांस लेने योग्य दिल्ली बनाएंगे।”

