
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए 14 जिलों की 258 ब्लॉक कमेटियों में अध्यक्षों की नियुक्ति पूरी कर ली है।
प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के निर्देशों के तहत संगठन सृजन अभियान को आगे बढ़ाते हुए लोकसभा और जिला ऑब्जर्वरों की रिपोर्ट पर यह प्रक्रिया पूरी की गई। कई खाली पड़े पदों पर नए अध्यक्ष बनाए गए, वहीं कार्यकुशल कार्यकर्ताओं को दोबारा मौका देकर सम्मानित किया गया।

राजीव भवन में आयोजित कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्षों ने देवेंद्र यादव को पगड़ी पहनाकर और फूलमालाओं से सम्मानित किया। इस अवसर पर करावल नगर, तिलक नगर, नजफगढ़, बदरपुर, आदर्श नगर, रोहिणी और किराड़ी जिलों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
यादव ने कहा कि अब कांग्रेस संगठन ब्लॉक स्तर से लेकर मंडल और सेक्टर स्तर तक सक्रिय हो चुका है। प्रत्येक ब्लॉक में दो मंडलम और हर मंडलम के अंतर्गत 4-5 बूथों पर सेक्टर इंचार्ज नियुक्त किए जा चुके हैं।
उन्होंने जोर देकर कहा कि नवनियुक्त अध्यक्ष युवाओं और महिलाओं को जोड़कर संगठन को नई ऊर्जा देंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि दिल्ली कांग्रेस अब किसी भी चुनाव या अभियान के लिए पूरी तरह तैयार है और भाजपा की अलोकतांत्रिक नीतियों के खिलाफ जनता के बीच मजबूती से खड़ी होगी।