
नई दिल्ली, :बरेली में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि की भीड़ द्वारा की गई हत्या के खिलाफ दिल्ली कांग्रेस ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (NHRC) में शिकायत दर्ज कराई है। पार्टी अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित करने की मांग की।
देवेंद्र यादव ने कहा कि ऐसी नृशंस घटनाएं देश की छवि को धूमिल करती हैं और दलितों व वंचित वर्गों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने आयोग से अपील की कि समाज में ऐसी हिंसा रोकने के लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए जाएं और जनजागरूकता अभियान चलाया जाए।
यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने NHRC सदस्य डॉ. (जस्टिस) बिद्युत रंजन सारंगी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बरेली की घटना की स्वतंत्र जांच और दोषियों की पहचान कर शीघ्र सजा की मांग की गई। आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
देवेंद्र यादव ने कहा कि दलितों और हाशिए पर पड़े समुदायों के खिलाफ लगातार बढ़ रही हिंसा लोकतांत्रिक मूल्यों पर प्रश्नचिह्न है। उन्होंने कहा, “जब तक समाज के हर वर्ग को बराबरी और सुरक्षा का अधिकार नहीं मिलेगा, तब तक भारत सच्चे अर्थों में विकसित नहीं कहा जा सकता।”