दिल्ली ब्लास्ट की जांच में फरीदाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जांच एजेंसियों की सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध लाल रंग की इको स्पोर्ट्स कार (DL 10 CK 0458) को खंदावली गांव के पास से राउंड अप किया। वाहन संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ा मिला, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके को घेर लिया।
फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है ताकि वाहन की जांच की जा सके और यह पता लगाया जा सके कि इसका ब्लास्ट केस से कोई संबंध है या नहीं। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी के रजिस्ट्रेशन और मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

