नई दिल्ली, 15 अक्टूबर 2025 – दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राजधानी में नमी और प्रदूषण के कारण AQI 200 से ऊपर पहुंच गया है, जबकि आनन्द विहार और व्यस्त इलाकों में यह 300 पार कर गया। उन्होंने भाजपा की दिल्ली सरकार की प्रदूषण नियंत्रण की नीतियों को पूरी तरह विफल करार दिया।
यादव ने कहा कि सर्दियों में वायु प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बन गया है। पर्यावरण विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार, दीपावली के बाद प्रदूषण में तेजी से वृद्धि होती है, लेकिन मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार इसे रोकने में नाकाम रही है।
उन्होंने बताया कि सड़क धूल, वाहनों का धुआं और औद्योगिक उत्सर्जन प्रदूषण के मुख्य कारण हैं। सरकार का 25 सूत्री एयर पॉल्यूशन मिटीगेशन प्लान सिर्फ औपचारिकता साबित हुआ। पुराने डीटीसी बसों का संचालन और सीमित रोड क्लीनिंग प्रयास प्रदूषण नियंत्रण में मदद नहीं कर पा रहे हैं।
कचरा प्रबंधन के लिए घोषित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट्स भी फिलहाल परिणाम देने में विफल हैं। दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट की अनुमति से हरित पटाखों की बिक्री शुरू होगी, लेकिन नियम तोड़ने वाले पटाखों से प्रदूषण बढ़ सकता है। यादव ने कहा कि सरकार के पास वायु प्रदूषण को रोकने की कोई ठोस योजना नहीं है।