
नई दिल्ली, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने राजधानी में मिलावटी घी, नकली पनीर, मसाले और दूध उत्पादों की बढ़ती बिक्री पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि त्योहारी सीजन में सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन भाजपा सरकार जनता की सेहत को लेकर पूरी तरह लापरवाह साबित हुई है।
देवेंद्र यादव ने कहा कि हरियाणा के जींद से नकली घी की सप्लाई नामी ब्रांड्स के पैकेट में दिल्ली तक पहुंचना एक बड़े रैकेट की ओर इशारा करता है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब हरियाणा और दिल्ली दोनों जगह भाजपा की सरकारें हैं, तो ऐसे नेटवर्क पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
कांग्रेस नेता ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पूछा कि जब खाद्य सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी जनता के स्वास्थ्य की है, तो मिलावटी घी और नकली पनीर खुले आम बाजारों में कैसे बिक रहे हैं। उन्होंने याद दिलाया कि नवरात्रों के दौरान मिलावटी आटा खाने से सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंचे थे, तब भी सरकार ने कोई सबक नहीं लिया।
यादव ने कहा कि त्योहारों में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए सख्त कानून जरूरी हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार ऐसा प्रावधान लाए जिसमें मिलावटी सामान बेचने वालों को एक साल तक जमानत न मिले और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।