
पलवल, 10 जुलाई। जिला के दिव्यांगजनों और बुजुर्गों को सहायक उपकरण देने के उद्देश्य से एडिप और राष्ट्रीय व्योश्री योजना के तहत जिला पलवल के सभी खंडों में 23 जुलाई तक मापतोल शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार 11 जुलाई को पंजाबी धर्मशाला पलवल में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा एल्मिको के सहयोग से उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला रेडक्रॉस सोसाइटी डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशन में पंजीकरण, जांच व मापतोल शिविर का आयोजन किया जाएगा। पंजीकरण के लिए दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड, आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र तथा वरिष्ठ नागरिकों को आधार कार्ड व आय प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। इस बारे में अधिक जानकारी जिला रेडक्रॉस सोसाइटी पलवल कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।
सचिव जिला रेडक्रॉस सोसाइटी बिजेंद्र सौरोत ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के खंड होडल, हसनपुर व हथीन में शिविरों का आयोजन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 11 जुलाई को पंजाबी धर्मशाला पलवल में, शनिवार 12 जुलाई को राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धतीर में, सोमवार 14 जुलाई को प्रजापति चौपाल औरंगाबाद में, मंगलवार 15 जुलाई को खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय पृथला में, बुधवार 16 जुलाई को छठ का चौक चौपाल चांदहट में, गुरुवार 17 जुलाई को अंबेडकर भवन रसूलपुर में, शुक्रवार 18 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ौली में, शनिवार 19 जुलाई को दीघोट में सरपंच की बैठक मेंं, सोमवार 21 जुलाई को राजकीय विद्यालय बागपुर में, मंगलवार 22 जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अलावलपुर तथा बुधवार 23 जुलाई को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम पलवल में पंजीकरण, जांच व मापतोल शिविरों का आयोजन किया जाएगा।