पलवल, 04 नवंबर।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी पलवल की ओर से हर मंगलवार लघु सचिवालय के भूतल पर दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों के लिए जांच-माप शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इन शिविरों में लाभार्थियों को आवश्यकता अनुसार सहायक उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाते हैं।
नगराधीश अप्रतिम सिंह ने मंगलवार को आयोजित शिविर में 25 दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण वितरित किए। उन्होंने इस पहल को समाज के लिए “वास्तविक वरदान” बताते हुए कहा कि इन साधनों से अब वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन आत्मनिर्भर होकर सामान्य जीवन जी सकेंगे।
जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सोरोत ने बताया कि उपायुक्त एवं सोसायटी अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के निर्देशन में यह अभियान “अक्षमता से सक्षमता की ओर” के तहत चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिविर में 20 नए लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिन्हें अगले मंगलवार को सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

