
सोनीपत (गन्नौर), महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक मजबूती देने की दिशा में सरकार ने एक नया कदम बढ़ाया है। दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का शुभारंभ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला से किया। उन्होंने इस मौके पर विशेष मोबाइल ऐप लॉन्च किया, जिसके जरिए हर पात्र महिला घर बैठे अपना पंजीकरण करा सकती है।
एसडीएम प्रवेश कादियान ने बताया कि पहले चरण में गन्नौर उपमंडल की 2179 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। योजना के तहत 23 वर्ष या उससे अधिक आयु की विवाहित व अविवाहित महिलाओं को हर महीने ₹2100 की आर्थिक सहायता दी जाएगी। शुरुआत में उन परिवारों को शामिल किया गया है जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम है, लेकिन आने वाले समय में अन्य वर्ग भी लाभार्थी बनेंगे।
विशेष बात यह है कि दुर्लभ बीमारियों, थैलेसिमिया, हीमोफीलिया, सिकल सेल या कैंसर (स्टेज 3 व 4) से पीड़ित महिलाओं को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। एक परिवार में कितनी भी महिलाएं हों, सभी पात्र लाभ उठा सकती हैं। हालांकि जो महिलाएं पहले से बड़ी पेंशन योजनाओं का लाभ ले रही हैं, वे इसमें शामिल नहीं होंगी।
योजना का ढांचा इस प्रकार तैयार किया गया है कि जैसे ही कोई अविवाहित महिला 45 वर्ष की होगी, वह स्वचालित रूप से निराश्रित महिला योजना में आ जाएगी। वहीं 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर वह वृद्धावस्था पेंशन के लिए पात्र हो जाएगी।
इस अवसर पर गन्नौर में स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें करीब 300 महिलाओं ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। अधिकारियों ने बताया कि यह योजना सिर्फ आर्थिक सहयोग तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य और सम्मान को भी प्राथमिकता देती है।