
पलवल, 25 जुलाई। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित की जा रही संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) को शांतिपूर्ण, नकल रहित और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन नूंह ने व्यापक प्रबंध किए हैं। इसी क्रम में, दूसरे जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए शटल बस सेवाएं शुरू की गई हैं।
प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, नूंह जिले के छह परीक्षा केंद्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए चार रूट निर्धारित किए गए हैं। प्रत्येक रूट पर 5-5 बसें चलाई जाएंगी, जिससे कुल 20 शटल बसें सेवा में रहेंगी। ये बसें परीक्षार्थियों को नूंह बस स्टैंड से सीधे उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएंगी।
बस स्टैंड पर विशेष हेल्प डेस्क भी स्थापित किया गया है, जहां से परीक्षार्थी मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं और शटल सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
नूंह जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की सूची:
- डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन, नूंह
- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल-2, गांधी पार्क के पास, दिल्ली-अलवर रोड, नूंह
- राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ओल्ड नल्हड़ रोड, नूंह
- मारिया मंजिल स्कूल, तावडू रोड, नूंह
- सरदार गुरुमुख सिंह मेमोरियल स्कूल, पलड़ी रोड, नूंह
- शहीद लेफ्टिनेंट किरण शेखावत राजकीय महिला कॉलेज, सालाहेड़ी, लघु सचिवालय के सामने, नूंह