फरीदाबाद: अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव की टीम ने दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विशाल गर्ग (24) बल्लभगढ़ निवासी है, जिसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद की गई। पूछताछ में उसने बताया कि उसने यह हथियार अपने दोस्त विष्णु (21) मेवला महाराजपुर निवासी से अपनी बहन की शादी में फायरिंग के लिए लिया था।
टीम ने आगे की कार्रवाई करते हुए विष्णु को भी IMT बुखारपुर रोड से काबू किया। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

