
पलवल, हरियाणा सरकार की पहल के तहत बुधवार को जिला सचिवालय में कुम्हार / प्रजापति समुदाय के पात्र परिवारों को मिट्टी खुदाई के अधिकार प्रमाण-पत्र वितरित करने के लिए एक जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
मुख्य अतिथि, खेल और युवा अधिकारिता तथा कानून एवं विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने करीब 100 पात्र लाभार्थियों को अधिकार पत्र सौंपे। लाभार्थियों के चेहरे इस अवसर पर प्रसन्नता से खिल उठे। मंत्री गौरव गौतम ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के कुरुक्षेत्र में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के दौरान पात्रों को बधाई भी दी।
इस अवसर पर मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि यह पहल कुम्हार / प्रजापति समाज के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि समाज का देश और राज्य के विकास में अहम योगदान है और सरकार का उद्देश्य हर मेहनतकश वर्ग को सम्मान और अवसर प्रदान करना है।
मंत्री ने आगे कहा कि प्रदेश सरकार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “लोकल फॉर वोकल” नीति की तरह हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पात्र सभी परिवारों को उनके अधिकार प्रमाण-पत्र वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार और डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित बड़ी संख्या में प्रजापति समाज के लोग उपस्थित रहे।