
पलवल, 21 अगस्त: अमर शहीद लांस नायक मनमोहन भारद्वाज की दूसरी पुण्यतिथि पर गांव बहीन में विशेष शहीदी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लिया और शहीद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
उपायुक्त ने कहा कि शहीदों के बलिदान से ही हम सुरक्षित जीवन जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की रक्षा करते हुए शहादत देना हमारे लिए गर्व की बात है और हमें उनके जीवन से हमेशा प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि गांव में शहीद के नाम पर गेट बनाए जाएंगे, बड़ा तिरंगा लगाया जाएगा और पंछी विहार का नाम शहीद मनमोहन के नाम पर रखा जाएगा।
शहीद लांस नायक मनमोहन भारद्वाज 2023 में लेह-लद्दाख में सेना के ट्रक हादसे में वीरगति को प्राप्त हुए थे। इस अवसर पर तहसीलदार प्रेम प्रकाश, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत सरपंच विक्रम सिंह और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।