
फरीदाबाद पुलिस की सतत कार्रवाई के चलते थाना धौज टीम ने गांव धौज में एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी को दबोच लिया।
शिकायतकर्ता साजिद ने बताया कि 30-31 अगस्त की रात उसकी दुकान का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया था। जांच के दौरान पता चला कि आरोपी पहले उस दुकान में काम करता था, लेकिन निकाल दिए जाने के बाद उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी से दो पेटी एनर्जी ड्रिंक और तीन डब्बे चॉकलेट बरामद किए। आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया।