
सोनीपत, 12 सितंबर।
बरसात से जर्जर हुई सड़कों को लेकर शहरवासियों की परेशानी जल्द खत्म होने वाली है। विधायक निखिल मदान ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रमुख मार्गों की मरम्मत का कार्य तुरंत शुरू किया जाए और यह कार्य नवंबर माह तक पूरा होना चाहिए, ताकि लोगों को जाम और जलभराव से राहत मिले।
लघु सचिवालय में हुई बैठक में विधायक मदान और उपायुक्त सुशील सारवान ने विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर सड़कों की मरम्मत, टेंडर प्रक्रिया और एनओसी से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इसमें बहालगढ़ रोड, मुरथल रोड, देवडू रोड, मामा-भांजा चौक, ककरोई रोड और महलाना रोड समेत कई महत्वपूर्ण सड़कों को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया।
विधायक ने स्पष्ट किया कि जिन परियोजनाओं के टेंडर लग चुके हैं या खुलने बाकी हैं, उन्हें तेजी से आगे बढ़ाया जाए। ककरोई रोड के लंबे समय से लंबित काम को तुरंत शुरू करने के भी निर्देश दिए गए।
उपायुक्त सारवान ने चेतावनी दी कि मरम्मत कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे हों, अन्यथा संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। साथ ही उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि शहर की सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाया जाए, क्योंकि इनसे बहालगढ़ चौक, सेक्टर 23, 14 और 15 में आए दिन ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती है।
बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्षित कुमार, एसीयूटी योगेश दिल्हौर, सीटीएम डॉ. अनमोल, संयुक्त आयुक्त मीतू धनखड़, पीडब्ल्यूडी, एचएसवीपी और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।