
हरियाणा के पलवल जिले में 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी-2025) को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि परीक्षार्थी तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें, इसके लिए परीक्षा केंद्रों तक सुरक्षित आवागमन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। जिला में 32 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां फरीदाबाद और नूंह जिलों से कुल 33,908 परीक्षार्थी परीक्षा देने आएंगे और पलवल जिले से 40,296 अन्य जिलों में परीक्षा देंगे।
परीक्षा के दौरान नकल रोकने के लिए सख्त कार्रवाई और धारा 163 लागू की गई है। पुलिस विभाग ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर अमल करते हुए फूलप्रूफ सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए उनके गृह जिलों में विशेष परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रशासन ने परीक्षार्थियों के ठहरने के लिए धर्मशालाओं में व्यवस्था की है और रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
उपायुक्त ने आम जनता से अपील की है कि परीक्षा के दिनों में केवल अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें ताकि परीक्षार्थियों को कोई असुविधा न हो।