
पलवल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जानकारी दी कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा 26 और 27 जुलाई को ग्रुप-सी की कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) आयोजित की जाएगी। आयोग ने प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://hssc.gov.in/ एवं cet2025groupc.hryssc.com/#/login पर अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या मोबाइल नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन के माध्यम से लॉग इन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा दो शिफ्टों में सुबह और शाम आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे परीक्षा से पहले जारी निर्देशों और गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक पढ़ लें ताकि परीक्षा के दौरान किसी भी परेशानी से बचा जा सके।
परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने नि:शुल्क बस सेवा का आयोजन किया है। इसके लिए ऑनलाइन एडवांस बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे उम्मीदवार अपनी यात्रा के लिए स्लॉट बुक कर सकते हैं। पलवल जिले के अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र फरीदाबाद और नूंह में निर्धारित किए गए हैं, जहां तक पहुंचने के लिए स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा। पलवल डिपो की ओर से फरीदाबाद और नूंह के लिए शिफ्ट अनुसार स्पेशल बसें उपलब्ध कराई जाएंगी, साथ ही परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए शटल बस सेवा भी प्रदान की जाएगी।