
पलवल, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ की अगुवाई में जिले की छह ग्राम पंचायतें—रूंधि, आमरू, करीमपुर, लालपुर कदीम, घर्रोट और फरीजनपुर खेड़ला—को पॉलिथीन मुक्त घोषित किया गया है। इस पहल की जिम्मेदारी स्थानीय अधिकारियों, ग्राम सचिवों और सरपंचों को सौंपी गई है।
विशेष स्वच्छता अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे जिले में चलेगा। इस दौरान स्वच्छ, सुंदर और हरित पंचायतों को जिला व खंड स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। वहीं, 27 सितंबर को सफाई मित्रों, ट्यूबवैल ऑपरेटरों और चौकीदारों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित किया जाएगा।