
पलवल, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले के समग्र विकास को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और आकांक्षी ब्लॉकों को आगे बढ़ाकर जिला का समग्र विकास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी योजनाओं को प्रभावी और बेहतरीन तरीके से लागू करेंगे, उन्हें जिला प्रशासन सम्मानित करेगा।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास (शहरी/ग्रामीण), पीएम स्वनिधि, पीएम सूर्या घर मुफ्त बिजली, हर घर जल, मिशन इंद्रधनुष, प्रधानमंत्री जन आरोग्य, सक्षम आंगनवाड़ी, पोषण 2.0, मातृ वंदना योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और पीएम विश्वकर्मा योजनाओं की समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि हर पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचे।
उपायुक्त ने बच्चों, किशोरियों, गर्भवती और स्तनपान कराने वाली माताओं के पोषण स्तर सुधार पर विशेष जोर दिया। आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं से लाभार्थियों का स्वास्थ्य जांच और पोषण परामर्श सुनिश्चित करने को कहा गया। संस्थागत डिलीवरी पर भी ध्यान देने के साथ 700 और 500 रुपये के प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी गई।
साथ ही, उन्होंने युवाओं और नागरिकों से जरूरतमंद बच्चों को स्वयंसेवा के माध्यम से पढ़ाने की अपील की, ताकि उनका भविष्य संवर सके। इसके अलावा आम जनता को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजनाओं का लाभ उठाने की सलाह दी गई।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, एसडीएम होडल बैलीना राणा, नगराधीश अप्रतिम सिंह और एलडीएम डीएल भल्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।