पलवल, । उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले में होने वाली ‘सनातन एकता पदयात्रा’ की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
दिल्ली के छतरपुर मंदिर से 7 नवंबर को शुरू होकर यह यात्रा श्री बांके बिहारी मंदिर, मथुरा-वृंदावन तक पहुंचेगी। यात्रा 10 से 12 नवंबर तक पलवल-होडल में ठहरेगी।
होडल के विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि यह पदयात्रा समाज में एकता, सद्भाव और सनातन संस्कृति के संदेश को आगे बढ़ाने वाली है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर सफाई, सुरक्षा और यातायात की व्यवस्थाएं पूरी तरह दुरुस्त रहें।
यात्रा मार्ग और ठहराव स्थलों के आस-पास मांस व मदिरा की दुकानों को अस्थायी रूप से बंद करने के भी निर्देश दिए गए। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चिकित्सा, शौचालय, बिजली, एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड जैसी सभी सुविधाओं के इंतज़ाम करने पर जोर दिया गया है।
बैठक में पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, सीटीएम अप्रतिम सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डीएमसी मनीषा शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

