
पलवल, । उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि हरियाणा खनन विभाग के महानिदेशक श्री केएम पांडुरंग के निर्देशों के तहत पलवल जिले में अवैध खनन रोकने के लिए विशेष जांच अभियान लगातार जारी है। जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई है और पूरी तरह सतर्कता के साथ इसे लागू कर रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि जिले में अवैध खनन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस पर प्रशासनिक टीम सख्त कार्रवाई कर रही है। खनन विभाग द्वारा खनिज वाहनों की नियमित मॉनिटरिंग और कड़ी जांच की जा रही है। अवैध खनन रोकने के लिए समय-समय पर टास्क फोर्स छापामार कार्रवाई करती है, जिसमें विभागीय, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहते हैं, साथ ही पूरी प्रक्रिया का वीडियो और फोटो रिकॉर्डिंग भी की जाती है।
उपायुक्त ने यह भी कहा कि अवैध खनन को रोकने के लिए अधिकारियों की जवाबदेही तय की गई है। बिना ई-रवाना बिल के खनिज वाहनों पर सरकार की नजर सख्त है। पलवल जिले में खनन विभाग की टीम दिन-रात सड़कों पर निगरानी रखे हुए है और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है। टीम राष्ट्रीय और राज्य मार्गों सहित अन्य मुख्य कनेक्टिविटी मार्गों पर लगातार खनिज वाहनों की जांच कर रही है और खनन विभाग की टीम प्रमुख मार्गों पर सक्रिय रूप से तैनात है।