
पलवल, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशों के तहत, पलवल जिला प्रशासन ने सीईटी परीक्षा में परीक्षार्थियों के हित में सराहनीय पहल की। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने एक अभिभावक की तरह भूमिका निभाते हुए तीन छात्राओं और एक महिला अटेंडेंट को स्वयं की गाड़ी से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया।
जिला प्रशासन ने न केवल समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में सहयोग किया, बल्कि सेक्टर-21 स्थित अगवानपुर ट्रांसपोर्ट नगर में बनाए गए पिकअप प्वाइंट से सभी परीक्षार्थियों के लिए सुनियोजित बस व्यवस्था भी सुनिश्चित की।
प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और छात्रों से फीडबैक लिया। परीक्षार्थियों ने परिवहन व अन्य सहूलियतों के लिए प्रशासन को धन्यवाद देते हुए सराहना की।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि छात्रों की सुविधा और सफलता प्रशासन की प्राथमिकता है। पूरे जिले में सीईटी परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर निगरानी और समर्पण के साथ कार्य किया जा रहा है।