
पलवल, आजादी का अमृत महोत्सव और हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को शहरभर में तिरंगा साइकिल यात्रा आयोजित की गई। हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर शहर को तिरंगों से सजाया और देशभक्ति का जोश बढ़ाया।
भाजपा जिला अध्यक्ष विपिन बैंसला ने यात्रा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंडोर स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला भी करीब 15 किलोमीटर तक साइकिल चलाकर लोगों को नशा मुक्त समाज और देशभक्ति का संदेश दिया।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि यह यात्रा केवल आजादी का प्रतीक नहीं, बल्कि देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता का भी संदेश देती है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर देश और समाज के लिए समर्पित रहने का आह्वान किया। उपायुक्त ने इसे राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने और भारतीय सेना के शौर्य को सम्मान देने वाला प्रयास बताया।
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। डीजे की धुन पर देशभक्ति गीतों के साथ साइकिल यात्रा ने पलवल में तिरंगामय माहौल बना दिया।