
पलवल, पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में आयोजित चार दिवसीय नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के दूसरे दिन जिला उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने आयोजन स्थल का दौरा कर खिलाड़ियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से सीधे बातचीत कर उनकी प्रतिक्रिया भी सुनी। प्रतियोगिता में देशभर के 26 राज्यों से 600 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। खिलाड़ियों के लिए भोजन, आवास और सुरक्षा जैसी सभी व्यवस्थाओं को जिला प्रशासन ने सुनिश्चित किया है।
उपायुक्त ने खिलाड़ियों को बेहतर अनुभव देने के लिए लगाए गए प्रबंधों की समीक्षा की और इस बात पर जोर दिया कि हर खिलाड़ी पलवल से सुखद यादें लेकर जाए। महाराष्ट्र, हरियाणा और पंजाब समेत विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने उपलब्ध सुविधाओं की तारीफ की और हरियाणा सरकार, खेल मंत्री गौरव गौतम तथा जिला प्रशासन का आभार जताया।