
पलवल, लाल बहादुर शास्त्री प्रबंधन संस्थान, दिल्ली की ओर से “पंचायत की आमदनी बढ़ाएं – सरल और व्यावहारिक तरीके” विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पलवल और आस-पास के क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को वित्तीय रूप से मजबूत और पारदर्शी बनाने के व्यावहारिक उपाय सिखाना था।
कार्यशाला में करीब तीन दर्जन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों को संसाधन लीजिंग, कार्बन क्रेडिट, नवीकरणीय ऊर्जा से आय सृजन, महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सोलर दीदी मॉडल, कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत साझेदारी, सामुदायिक भागीदारी और पारदर्शिता जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया गया।
दूधौला, अमरोली और बेहरोला सहित कई गांवों के सरपंचों ने इस कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी दिखाई। कार्यक्रम का समापन ग्राम प्रधानों की त्वरित कार्ययोजना गतिविधि के साथ हुआ, जिससे यह भरोसा बढ़ा कि पंचायतें इन सुझावों को अपने क्षेत्र में लागू करेंगी। इस अवसर पर प्रो. संदीप भटनागर, डॉ. परमिंदर जीत कौर, डॉ. खुशबू रैना और डॉ. नयनी शर्मा ने प्रतिभागियों को मार्गदर्शन दिया और पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया।