
पलवल जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पलवल ने मंगलवार को लघु सचिवालय परिसर में विशेष शिविर का आयोजन किया, जिसमें उन बच्चों के आधार कार्ड बनाए गए जिनके अब तक नहीं बन पाए थे। यह पहल साथी संस्था के सहयोग से की गई, जिसमें बाल देखरेख संस्थानों (CCI) से आए बच्चों – हिमांशी, सपना और आरती समेत कई बच्चों का नामांकन किया गया। शिविर में मौजूद लोगों को जानकारी दी गई कि जिन बच्चों के पास अब भी आधार नहीं है, उनके लिए आगे भी DLSA और साथी संस्था पूरा सहयोग देंगे।
अधिक जानकारी के लिए DLSA पलवल की हेल्पलाइन 01275-298003 पर संपर्क करें।