
पलवल, 5 सितंबर: जिले में यमुना नदी से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों और पशुओं के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर सेफ होम तैयार किए हैं। उपायुक्त एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि इन जगहों पर भोजन, पानी, चिकित्सा सुविधा और पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध कराया गया है।
मौहबलीपुर और इंद्रानगर के ग्रामीणों को समय पर सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया। इंद्रानगर के लिए एमवीएन कान्वेंट स्कूल अच्छेजा और पशुओं के लिए स्टेडियम में व्यवस्था की गई है। मौहबलीपुर के लोगों के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला, मुस्तफाबाद को सेफ होम बनाया गया। वहीं, राजूपुर खादर और दोस्तपुर की भेड़-बकरियों के लिए अनाज मंडी, मोहना में चारा और आश्रय की सुविधा दी गई।
एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगातार निगरानी रख रही हैं। तटबंधों को मजबूत करने के लिए मिट्टी के कट्टे लगाए गए और ग्रामीण क्षेत्रों में पहरा और मुनादी की व्यवस्था की गई।
उपायुक्त ने क्षेत्रवार अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है, और अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया।
जनता से अपील की गई है कि वे बच्चों और पशुओं को नदी के निचले क्षेत्रों में न जाने दें। बाढ़ से संबंधित सूचना पलवल हेल्पलाइन 01275-298160 और होडल 01275-235836 पर दी जा सकती है।