
पलवल के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म महाविद्यालय में “मेरा युवा भारत” पलवल और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं पर विशेष कार्यशाला हुई। कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरमैन डॉ. यशपाल ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और युवाओं से आग्रह किया कि वे सरकारी योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाकर उन्हें लाभान्वित करने में योगदान दें।
डॉ. यशपाल ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, हर घर जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, स्किल इंडिया, विश्वकर्मा योजना और स्टार्टअप इंडिया जैसी योजनाओं के उद्देश्य और लाभ समझाए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का सही उपयोग युवाओं के भविष्य और देश के विकास दोनों के लिए महत्वपूर्ण है।
विशिष्ट अतिथि महेंद्र कालड़ा ने युवाओं को नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया, जबकि जिला युवा अधिकारी प्रियंका मलिक ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। कार्यशाला के दौरान “माय भारत” पोर्टल रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी समझाई गई।
साथ ही “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पूर्व विधायक दीपक मंगला ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया और युवाओं से पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी की अपील की। चार सत्रों में स्किल इंडिया, पीएम मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और आयुष्मान भारत जैसी योजनाओं पर विशेषज्ञों ने जानकारी दी।
समापन अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वयंसेवक और युवा शामिल हुए।