
पलवल, : सरस्वती महिला महाविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता वाइस चेयरमैन एवं उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने की। बैठक में 13 शिकायतों में से 10 का समाधान करवा दिया गया।
एक महिला प्रार्थी ने 13 साल पहले हुए असफल ऑपरेशन और वर्तमान गर्भावस्था के चलते आर्थिक सहायता की गुहार लगाई। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि इस मामले को विशेष प्राथमिकता देते हुए सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाए। इसी तरह, एक अन्य महिला ने अपने गुम पति की शिकायत दर्ज करवाई, जबकि बृजपाल निवासी ने पानी सप्लाई की समस्या का समाधान पाया।
बैठक में सेक्टर-22 गुरुग्राम के मुकुल वत्स, मंडकोला निवासी महेश कुमार, शेखपुरा की प्रवे, काशीपुर के सुरेश शर्मा सहित कई अन्य लोगों की शिकायतें भी सुनी गईं और समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने आमजन को जानकारी दी कि सोमवार और वीरवार को जिला एवं उपमंडल स्तर पर सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं। नागरिक इन शिविरों में अपनी समस्याओं का निवारण करवा सकते हैं।
बैठक में पृथला विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप, एसडीएम ज्योति, एसडीएम बलीना, जिला परिषद सीईओ जितेंद्र कुमार, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सिविल सर्जन डॉ. सत्येंद्र वशिष्ठ, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।