पलवल, 7 नवंबर। राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर पलवल में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भव्य जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक होडल हरेंद्र सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और राष्ट्रीय गीत पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
समारोह में सभी उपस्थित जनों ने एक साथ ‘वंदे मातरम’ का गायन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जिला अंबाला का राज्य स्तरीय कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से दिखाया गया।
मुख्य अतिथि ने ‘वंदे मातरम् रन फॉर यूनिटी’ दौड़ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। जिला के सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों और महाविद्यालयों में भी स्मरणोत्सव का आयोजन हुआ।
विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ मातृभूमि के प्रति प्रेम, समर्पण और देशभक्ति का प्रतीक है। यह गीत स्वतंत्रता संग्राम में हर भारतीय के दिल में आजादी की अलख जगाने वाला प्रेरक स्रोत रहा। उन्होंने बताया कि इस वर्षभर चलने वाले ‘वंदे मातरम् स्मरणोत्सव’ के चार चरण होंगे, जो सभी शिक्षण संस्थानों और जिला भर में विशेष कार्यक्रमों के साथ मनाए जाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला, अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, शिक्षकगण, छात्र-छात्राएं और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

