पलवल, 7 नवंबर: होडल के विधायक हरेंद्र सिंह और पलवल की एसडीएम ज्योति ने शुक्रवार को आईटीआई परिसर में अपने जन्मदिन का जश्न बड़े उल्लास और खुशी के साथ मनाया। इस मौके पर दोनों ने मिलकर केक काटा और उपस्थित लोगों के साथ अपनी खुशियां साझा कीं।
कार्यक्रम में एक सौहार्दपूर्ण और गर्मजोशी भरा माहौल देखा गया। अधिकारियों, गणमान्य व्यक्तियों, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने दोनों को पुष्पगुच्छ भेंट कर और केक खिलाकर जन्मदिन की बधाइयां दीं।
विधायक हरेंद्र सिंह ने कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से ही वे आज इस मुकाम तक पहुंचे हैं और वे हमेशा जनता के सुख-दुख में साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर काम करने का संकल्प भी लिया।
एसडीएम ज्योति ने सभी शुभकामनाएं देने वालों का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हें पलवल जिले में सेवा करने का अवसर मिलने पर गर्व है। उन्होंने जनता से मिलकर समाज और जनहित के विकास में सहयोग करने की अपील की।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार, आईटीआई प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। सभी ने विधायक और एसडीएम को दीर्घायु और सफलता की शुभकामनाएं दीं।

