
पलवल, 31 जुलाई। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित HTET परीक्षा का दूसरा दिन पलवल जिले में पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित रहा। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए जिले में 27 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए थे, जहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए।
उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से 12:30 बजे तक लेवल-2 (TGT) और दोपहर 3 से शाम 5:30 बजे तक लेवल-1 (PRT) की परीक्षाएं आयोजित की गईं। सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की गई थी। महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई।
प्रशासन ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परीक्षा केंद्रों के आसपास की फोटोकॉपी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुड़ी दुकानों को अस्थायी रूप से बंद रखा।
उपस्थिति का लेखा-जोखा:
- TGT परीक्षा में 7322 में से 6182 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 1140 अनुपस्थित रहे।
- PRT परीक्षा में 3402 में से 2724 परीक्षार्थी शामिल हुए, और 678 अनुपस्थित रहे।
- इससे पहले बुधवार को PGT लेवल की परीक्षा में 2963 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जबकि 619 गैरहाजिर रहे।
प्रशासन की निगरानी और समर्पण से परीक्षाएं बिना किसी व्यवधान के संपन्न हुईं।