बागेश्वर धाम के आचार्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की अगुवाई में निकली ‘सनातन एकता पदयात्रा’ ने सोमवार की रात नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में विश्राम किया। यहां आयोजित भजन संध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया और भक्ति का आनंद लिया।
इस अवसर पर खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम, सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, पूर्व विधायक दीपक मंगला व जगदीश नायर, उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ, पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला समेत अनेक संत, सामाजिक कार्यकर्ता और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
गौरव गौतम ने कहा कि ‘सनातन एकता पदयात्रा’ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज में एकता और सनातन चेतना को जागृत करने का महायज्ञ है। उन्होंने इसे भारत की सांस्कृतिक एकता और धर्मिक समरसता का जीवंत प्रतीक बताया।
जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने पुष्पवर्षा व नारों के साथ यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया। लोगों ने इसे “सनातन धर्म के पुनर्जागरण की यात्रा” बताया।
मंगलवार को यह पदयात्रा मितरौल-तुमसरा की ओर रवाना हुई, जहां इसका रात्रि ठहराव होगा। आगे यह यात्रा होडल होते हुए कोसी के रास्ते वृंदावन पहुंचेगी, जहां श्री बांके बिहारी जी के दर्शन के साथ इसका समापन होगा।
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें ताकि यात्रा सुरक्षित और शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो।
एसपी वरुण सिंगला ने बताया कि पुलिस प्रशासन सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के लिए लगातार मुस्तैद है और क्विक रिस्पॉन्स टीमें भी तैनात की गई हैं।

