
पलवल, 5 सितंबर। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को जिला सचिवालय में समाधान शिविरों में आने वाली शिकायतों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सोमवार और वीरवार को जिला और उपमंडल स्तर पर आयोजित इन शिविरों में आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए और सभी अपडेट समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल पर दर्ज हों।
उपायुक्त ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार आयोजित समाधान शिविरों में अपनी शिकायतें लेकर आएं, ताकि प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान किया जा सके। इससे पहले चंडीगढ़ से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के अन्य जिलों में चल रहे समाधान शिविरों की समीक्षा भी की गई।
बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बनाए रखते हुए लंबित शिकायतों का शीघ्र निवारण करने और संतोषजनक समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा, नगराधीश अप्रतिम सिंह और डीएसपी अनिल कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।