
पलवल, हरियाणा सरकार की पहल पर जिला प्रशासन द्वारा हर सोमवार और गुरुवार को जिला मुख्यालय और उपमंडलों में आयोजित समाधान शिविर नागरिकों की समस्याओं को तुरंत हल करने में सफल साबित हो रहे हैं।
गुरुवार को जिला सचिवालय में आयोजित शिविर की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मौके पर ही आमजन की शिकायतों का निवारण कर राहत पहुंचाई। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और प्रभावी समाधान जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
समाधान शिविर में मुख्य रूप से फैमिली आईडी, राशन कार्ड, अवैध अतिक्रमण, पुलिस और बिजली विभाग से जुड़ी शिकायतें प्राप्त हुईं। कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया और बाकी मामलों के लिए संबंधित विभागों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविरों में आमजन की भागीदारी सरकार और प्रशासन पर उनके भरोसे को दर्शाती है। इस दौरान सीटीएम अप्रतिम सिंह, डीएसपी अनिल कुमार, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता हेमंत कुमार और उप सिविल सर्जन डॉ. रामेश्वरी समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।