पलवल, सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आगामी शुक्रवार, 31 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पलवल में जिला स्तरीय ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया जाएगा। इस दौड़ में आम नागरिक, छात्र, खिलाड़ी, महिलाएं और वरिष्ठ नागरिक एकता और भाईचारे का संदेश फैलाते हुए हिस्सा लेंगे।
उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने सभी नागरिकों से इस राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि दौड़ सुबह 7 बजे सेक्टर-2 स्थित सामुदायिक केंद्र से शुरू होकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में समाप्त होगी। प्रतिभागी अपने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति की भावना के साथ दौड़ेंगे और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारी अभी से शुरू करने के निर्देश दिए, ताकि इसे गरिमामय और सुचारू रूप से मनाया जा सके। बैठक में पुलिस अधीक्षक, एसडीएम, जिला शिक्षा अधिकारी और एनजीओ प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

