पलवल, जिला परिषद पलवल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे “हमारा शौचालय हमारा भविष्य” अभियान की प्रगति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह अभियान 19 नवंबर, शौचालय दिवस से आरंभ होकर 10 दिसंबर 2025 तक जिले में संचालित रहेगा।
बैठक में सभी खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर और संबंधित विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। सीईओ ने निर्देश दिए कि पंचायत स्तर पर सामुदायिक शौचालयों के निर्माण और आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य को तेजी से पूरा किया जाए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को आदत और जिम्मेदारी दोनों के रूप में अपनाना आवश्यक है। सामुदायिक शौचालयों की साफ-सफाई बनाए रखना पंचायत के साथ-साथ नागरिकों की भी साझा जिम्मेदारी है। सुझाव दिया गया कि स्वच्छता के प्रति अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ वातावरण का निर्माण संभव हो सके।

