
पलवल, जिले में सेवा पखवाड़ा की शुरुआत श्रम विभाग द्वारा विशेष कार्यक्रमों के साथ हुई। आगरा चौक पर आयोजित श्रमिक सम्मान एवं जागरूकता समारोह में नगराधीश अप्रतिम सिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने श्रमिकों को लड्डू बांटकर उनका उत्साह बढ़ाया और लोगों को स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई ताकि वे आसानी से लाभ उठा सकें। नगराधीश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में श्रमिक कल्याण योजनाओं को और अधिक सरल बनाया गया है।
इसी क्रम में सहायक निदेशक सुमित श्योराण के मार्गदर्शन में पृथला-दुधोला चौक समेत अन्य स्थानों पर भी आयोजन किए गए, जहां श्रमिकों को सम्मानित किया गया और कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।