
पलवल, स्वच्छता अभियान के तहत जिला नगर आयुक्त मनीषा शर्मा ने शुक्रवार को वार्ड-13 समेत शहर के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान नगर परिषद की टीम ने शहर में लगाए गए अवैध होर्डिंग्स को हटाया और दुकानदारों से अपील की कि वे पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले प्लास्टिक का उपयोग बंद करें।
जिला नगर आयुक्त ने आमजन से भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय भागीदारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि कूड़ा-कचरा हमेशा निर्धारित स्थान और अलग-अलग डस्टबिन में ही डालें। साथ ही, अवैध बैनर, पोस्टर या होर्डिंग लगाने वालों पर जुर्माना और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी शहरवासियों से अपील की कि वे मिलकर पलवल को साफ-सुथरा और सुंदर बनाने में अपना योगदान दें।