पलवल, उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिले में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव 2025 की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों का सुचारु और भव्य संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि महोत्सव में अधिक से अधिक जन सहभागिता हो, ताकि गीता ज्ञान का दिव्य प्रकाश सभी तक पहुंचे।
उपायुक्त ने बताया कि महोत्सव का आयोजन नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में होगा, जिसमें हवन यज्ञ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सेमिनार और झांकियों का आयोजन शामिल होगा। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे अपनी सेवाओं, योजनाओं और उपकरणों का प्रदर्शनी के माध्यम से आकर्षक प्रदर्शन करें।
कार्यक्रम की रूपरेखा:
- 28 नवम्बर, शुक्रवार: गीता के महत्व पर व्याख्यान
- 29 नवम्बर, शनिवार: हवन व गीता पूजन के साथ महोत्सव का शुभारंभ, विभागीय प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम
- 30 नवम्बर, रविवार: गीता पर आधारित भव्य नगर शोभा यात्रा, जिसमें धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं की झांकियां शामिल होंगी
- 1 दिसम्बर, सोमवार: समापन समारोह
उपायुक्त ने स्कूली बच्चों के लिए गीता पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन करने और विजेताओं को नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की। उन्होंने सभी धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं से अधिक से अधिक भागीदारी का आग्रह किया ताकि पलवल गीता जयंती के रंग में रंगा नजर आए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम पलवल ज्योति, एसडीएम होडल बेलीना, नगराधीश अप्रतिम सिंह, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, डीएमसी मनीषा शर्मा, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार और अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

