oplus_0
पलवल,: सिख समुदाय की आस्था का प्रतीक ‘पवित्र जोड़ा साहिब’ यात्रा शुक्रवार को पलवल पहुंची, जहां स्थानीय नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों ने इसे ढोल-नगाड़ों, झांझ-मंजीरा और पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया। जैसे ही यात्रा ने पलवल की सीमा में कदम रखा, वातावरण में “वाहे गुरु जी दा खालसा – वाहे गुरु जी दी फतेह” और “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के नारे गूंज उठे।
पूर्व विधायक दीपक मंगला ने यात्रा का स्वागत करते हुए कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी और माता साहिब कौर के मार्गदर्शन में चलना हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है। उन्होंने पलवलवासियों को बताया कि इस यात्रा का स्वागत करने से शहर धन्य हुआ है।
भाजपा जिलाध्यक्ष विपिन बैंसला ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने जीवन भर अन्याय और दमन के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उनके आदर्श और संदेश आज भी समाज को एक सूत्र में पिरोने का मार्ग दिखाते हैं।
गुरुद्वारा मोती बाग साहिब, दिल्ली से रवाना हुई यह 1500 किलोमीटर लंबी नौ दिवसीय यात्रा 1 नवंबर को पटना साहिब में अपने समापन पर पहुंचेगी। यात्रा में गुरु ग्रंथ साहिब और पांच प्यारे साहिब भी शामिल हैं। पलवल से आगे यह यात्रा होडल, आगरा, बरेली, महगापुर, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और सासाराम होकर पटना जाएगी, जहां श्रद्धालु आकर चरणों को नमन कर सकेंगे।

