
सोनीपत,
हरियाणा के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने पार्श्वनाथ सोसायटी से संबंधित शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए नगर निगम को निर्देश दिए कि सोसायटी में रहने वाले लोगों के लिए आवश्यक सुविधाओं के कार्यों का आकलन तैयार किया जाए। उन्होंने साफ कहा कि यदि बिल्डर समय पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराता तो उसके खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएं।
लघु सचिवालय में आयोजित कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक में 16 शिकायतें रखी गईं, जिनमें से 13 का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। बाकी 3 मामलों को अगली बैठक तक निपटाने के निर्देश दिए गए। राज्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि शिकायतों का निपटारा तेजी और ईमानदारी से किया जाए ताकि आमजन को बार-बार भटकना न पड़े।
बैठक में अवैध पेंशन, गलत कब्जे, रास्तों से जुड़ी दिक्कतें और धोखाधड़ी जैसी कई शिकायतों पर कार्रवाई के आदेश जारी किए गए। वहीं, महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत पात्र परिवारों को प्लॉट आवंटन सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया।
पत्रकारवार्ता में राज्यमंत्री गौतम ने बताया कि दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रदेश की 15 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित होंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार महिला कल्याण और सशक्तिकरण के लिए निरंतर ठोस कदम उठा रही है।
इस अवसर पर विधायक निखिल मदान, वरिष्ठ अधिकारी और प्रशासनिक टीम मौजूद रही।