फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध मुकेश कुमार के निर्देशन में शहर में अवैध नशा कारोबार पर लगातार नाकेबंदी और छापेमारी जारी है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच की दो अलग-अलग टीमों ने कार्रवाई कर नशा बेचने के आरोप में दो व्यक्तियों को दबोचा।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, क्राइम ब्रांच NIT टीम ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए अनखीर निवासी 32 वर्षीय सुनील को पकड़ा, जिसके पास से 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ। वहीं क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने गांव डीघ के 26 वर्षीय सोनू को साहुपुरा जाट चौक बाईपास के पास से 3.87 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई पूरी की गई।

