पलवल, जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर के दौरान उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने ग्राम गुरवाड़ी के किसान महेंद्र सिंह की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ी शिकायत का तुरंत निपटारा करते हुए जनवरी 2022 से लंबित किस्तें जारी करवाईं। किसान की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई से उपस्थित लोगों ने राहत की सांस ली।
शिविर में परिवार पहचान पत्र, आय प्रमाणन, विधवा पेंशन सहित कई मामलों पर सुनवाई कर समाधान भी किया गया। उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में आने वाले नागरिकों के साथ संवेदनशीलता और सौम्यता से व्यवहार करें तथा सभी मामलों का निपटारा पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से करें।
डॉ. वशिष्ठ ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में राज्य सरकार जनसेवा और सुशासन के मूलमंत्र पर कार्य कर रही है। आमजन की समस्याओं का प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त जयदीप कुमार, एसडीएम ज्योति, शुगर मिल की एमडी द्विजा, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

