
गोहाना, 22 सितंबर: सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता और भरोसे की गारंटी के साथ नेक्स्ट जेन जीएसटी सुधार लागू हुआ है। यह कदम न केवल मध्यम वर्ग को सशक्त बनाएगा, बल्कि छोटे व्यवसायों के लिए रोजगार और व्यापार के अवसर भी बढ़ाएगा।
सिंचाई विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार वार्ता में डॉ शर्मा ने कहा कि यह सुधार व्यवसायों पर बोझ कम करने, नागरिकों के हित को बढ़ाने और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने कहा कि जीएसटी सुधार से मेक इन इंडिया और स्वदेशी उत्पादों के उत्पादन और बिक्री को गति मिलेगी, जिससे रोजगार सृजन और आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित होगी।
मंत्री ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे इस बदलाव में सक्रिय भागीदार बनें और प्रधानमंत्री के विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग करें। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी और स्थानीय नेता उपस्थित रहे।