
फरीदाबाद। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने “नशा मुक्त भारत” की दिशा में एक सशक्त अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत शहर के हॉट स्पॉट्स—जैसे आंबेडकर चौक और बल्लबगढ़ मंडी—में लोगों को नशे के खतरों से अवगत कराया गया और हृदय परिवर्तन की दिशा में प्रयास किए गए।
एनसीबी हरियाणा प्रमुख/डीजीपी श्री ओपी सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया और श्री मोहित हांडा की निगरानी में ठोस कार्रवाई भी की जा रही है। जागरूकता और पुनर्वास कार्यक्रमों का नेतृत्व उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में 5930 और वर्ष 2024 में अब तक 5328 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस दौरान 87 लाख रुपये की अवैध संपत्ति भी जब्त की गई।
डॉ. वर्मा ने जनता से अपील की कि कोई भी व्यक्ति नशा विरोधी सूचना गुप्त रूप से 1933 या हरियाणा एनसीबी नंबर 9050891508 पर भेज सकता है। इस अभियान के तहत अब तक 574 लोग नशामुक्त हो चुके हैं।
एनसीबी का संदेश साफ है: “नशा बेचने वाला, नशे की कमाई खाने वाला और नशे का कारोबार करने वाला अब नहीं बचेगा।”